औंढा़, (जसपाल सिंह)। गांव टप्पी में कृष्ण गौ सेवा संस्थान बनाने को लेकर गांव में दो पक्ष आमने-सामने हो गए हैं। इनमें से एक पक्ष के व्यक्ति हरियाणा गौ सेवा आयोग के सदस्य अजीत सिहाग के साथ अतिरिक्त उपायुक्त सिरसा से मिले।
उन्होंने लिखित रूप में बताया कि गांव टप्पी में गौशाला खोलने के लिए कुछ महीने पहले पंचायत के लेटर पैड पर सरपंच ने हमें गौशाला बनाने की अनुमति दी हुई है। जिसमें शामलाट भुमि का मुरब्बा न. 82 का किला नंबर 17/1 व प्लाट नंबर 165/1. 166/2 पर श्री कृष्ण गौ सेवा संस्थान रजिस्ट्रेशन नंबर 4334 को गौशाला बनाने की अनुमति देती है। उस पर सरपंच व ग्राम पंचायत के सदस्यों के हस्ताक्षर है और हमे पंचायत का भरपुर सहयोग भी मिल रहा है। लेकिन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ा सरपंच द्वारा दी गई लिखित को नहीं मान रहा है। उन्होंने बताया कि हमारे गांव में 200 से ज्यादा बेसहारा गौवंश धूम रहे है जिससे गांव के लोग व किसान परेशान है इसलिए गांव में गौशाला बनाई जानी चाहिए। अतिरिक्त उपायुक्त सिरसा ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और किसी के साथ अन्यान्य नही होगा।