Khabar Morning संवाददाता हापुड़। जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत निवासी इरशाद को दो सगे भाइयों ने दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठग लिया।
पीड़ित की पत्नी इरफाना ने बताया कि आरोपियों ने उनके पति से डेढ़ लाख रुपये लेकर एक महीने का वीजा बनवाया। 8 फरवरी 2025 को आरोपी इरशाद को दुबई ले गए। वहां पहुंचने के बाद दोनों आरोपी उसे अकेला छोड़कर भारत लौट आए। अब इरशाद का वीजा समाप्त हो चुका है और वह बिना नौकरी के दुबई में फंसा हुआ है।
इरफाना का कहना है कि आरोपी मोहल्ला मजीदपुरा के रहने वाले हैं। जब उनसे पति की स्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इतना ही नहीं, आरोपियों की योजना 25 अगस्त को तीन और युवकों को दुबई ले जाने की थी।
पीड़िता ने एसपी ज्ञानंजय सिंह से मिलकर पति को सुरक्षित भारत लाने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।