कालांवाली (सुरेश जोरासिया) । बीते दो दिनों में हुई भारी बरसात से शहर की सड़कों और गलियों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। विशेष रूप से वार्ड नंबर 1 और 15 में हालात गंभीर बने रहे। जंटा सिंह पटवारी वाली गली नंबर 9 में सीवरेज ओवरफ्लो होने से गंदा पानी घरों के अंदर घुस गया।
इस स्थिति से नाराज वार्डवासियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द समस्या के समाधान की मांग की। वार्डवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि इस समस्या की जानकारी पहले भी नगर पालिका को दी गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
लोगों का कहना है कि यदि समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो सभी वार्डवासी मिलकर अधिकारियों के खिलाफ सामूहिक शिकायत करेंगे। मौके पर बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।
Tags
Local news