विशेष संवाददाता,हापुड़। नगर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में फरार चल रही एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई जनपद में अपराध नियंत्रण और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
कोतवाली प्रभारी मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान मधु उर्फ कैलाश (मेरठ), ऋषभ उर्फ कक्कू (मेरठ), दीपक उर्फ राहुल शर्मा (मेरठ) और अनुज तोमर उर्फ अर्जुन (मेरठ) के रूप में हुई है। ये सभी आईडीबीआई बैंक से जुड़े धोखाधड़ी के एक मामले में वांटेड थे और इनके खिलाफ नगर कोतवाली में केस दर्ज था।
फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Tags
Hapur news