आबिद हुसैन विशेष संवाददाता
हापुड़। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) जिला हापुड़ का जिला प्रतिनिधि सम्मेलन (DRC) आज मुस्लिम मुसाफिरखाना, गढ़मुक्तेश्वर में आयोजित किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और प्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर कार्यकाल 2025-2027 के लिए नई जिला कार्यकारिणी (DWC) का चुनाव संपन्न हुआ।
सम्मेलन का मुख्य आकर्षण जिलाध्यक्ष पद का चुनाव रहा, जिसमें सर्वसम्मति से श्री हक़ीक़त अली बदरखा को जिलाध्यक्ष चुना गया। उनके चयन पर पूरे सदन ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। इस अवसर पर नव-निर्वाचित जिलाध्यक्ष ने पार्टी संगठन को मजबूत करने और जिले में जनहित के मुद्दों पर प्रभावी भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रिफ़ाक़त चौधरी एवं महिंद्र सिंह थे। प्रदेश महासचिव सरवर अली एवं मोहम्मद नदीम विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जिन्होंने निर्वाचन अधिकारी की भूमिका निभाई और चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया।
सम्मेलन के दौरान जिला इकाई की पिछले कार्यकाल की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें जिले में पार्टी की गतिविधियों और संगठनात्मक ढांचे का ब्यौरा पेश किया गया। साथ ही आगामी कार्यकाल के लिए पार्टी को मजबूत बनाने, पंचायत एवं नगर निकाय चुनावों की तैयारियों, सदस्यता विस्तार अभियान और जनसंपर्क को बढ़ावा देने जैसी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों पर प्रकाश डाला और संगठन को जमीनी स्तर तक सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
जिला प्रतिनिधि सम्मेलन में हक़ीक़त अली को जिला अध्यक्ष चुने जाने के के साथ ही अता मोहम्मद को जिला उपाध्यक्ष, मोहम्मद आमिर व डॉ. रहीमुद्दीन को जिला महासचिव,डॉ. शादाब को जिला सचिव, शहादत फ़ौजी को जिला कोषाध्यक्ष तथा जुल्फ़िकार चौधरी, मारूफ अली, फ़रमान अली, रविश खान, अजमल, मुशाहिद, मोहम्मद शौकिन, जमशेद अली, परवेज़ खान को जिला कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। इन सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत बनाने और जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।