राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाएगा मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस

सिरसा/कालांवाली, (सुरेश जोरासिया) ।‘हॉकी के जादूगर’ मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाते हुए 29 से 31 अगस्त तक विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। 

जिला खेल अधिकारी जगदीप ने बताया कि 29 अगस्त को सुबह साढ़े आठ बजे स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें सिरसा सांसद कुमारी शैलजा मुख्यातिथि होंगी। इस दौरान हॉकी का मैच भी करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 29 से 31 अगस्त तक अलग-अलग खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 31 अगस्त को साइक्लोथॉन का भी आयोजन किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post