थाना कालांवाली पुलिस ने मादक पदार्थ के अधिक सेवन से हुई मौत के मामले में वांछित आरोपी को काबू कर भेजा जेल

कालांवाली  (सुरेश जोरासिया)। डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशा तस्करों  के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में थाना कालांवाली पुलिस ने मादक पदार्थ के अधिक सेवन से हुई मौत के मामले में कार्यवाही करते हुए वांछित आरोपी चरणजीत सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी जगमालवाली को काबू कर जेल भेजने में कामयाबी हासिल की है ।

इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी थाना कालांवाली पीएसआई सुनील कुमार ने बताया कि दिनांक 28.05.2025 को धरमा सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी जगमालवाली ने अपने बयान में बताया कि दिनांक 26.05.2025 को उसका भाई कर्म सिंह उर्फ काला उसके चाचा के लड़के को गांव की फिरनी पर बेसुध हालत में मिला । जो उसने अपने भाई को कालांवाली ले कर गया, जहां से उसे सिरसा व उसके बाद अग्रोहा रेफर कर दिया । जो अग्रोहा जाते समय उसके भाई की मौत हो जाने पर थाना कालांवाली में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जो जांच के दौरान एएसआई रामचन्द्र द्वारा एक आरोपी जगपाल सिंह उर्फ बैली निवासी जगमालवाली को काबू कर जेल भेजा जा चुका है । जो अब इस मामले में वांछित आरोपी चरणजीत सिंह को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जो आदेशानुसार बंद जेल करवाया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post