-राष्ट्रीय खेल दिवस पर शहीद भगत सिंह स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन, सांसद कुमारी सैलजा ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
सिरसा/कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। सिरसा लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि युवा खिलाड़ी, ‘हॉकी के जादूगर’ मेजर ध्यानचंद को अपना आदर्श मानें। मेजर ध्यानचंद जी ने उस वक्त देश का नाम रोशन किया, जब हमारे पास खेलों के मामले में संसाधनों का अभाव था, इसके बावजूद वे तीन बार ओलंपिक में चमकते रहे। उन्होंने कहा कि खेलों से व्यक्तित्व विकास भी होता है और खेल हमें अनुशासन के साथ जीने की कला सिखाता है। युवाओं को खेलों की ओर लेकर जाना होगा। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को खेलों से जोड़ने की हम सबकी जिम्मेवारी है। खेलों के माध्यम से ही बच्चों की गलत संगत से दूर रखा जा सकता है।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हॉकी के लिए सिरसा जिला पहचाना जाता है। हॉकी में हमने कई खिलाड़ी देश का दिए हैं। सांसद ने कहा कि युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृति जिंदगी को अभिशाप बना रही है। इसलिए आने वाली पीढिय़ों को संभालते हुए खेल गतिविधियों से जोडऩा होगा। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों में प्रतिभा है और उन्हें निखारने का दायित्व कोच पर होता है। यदि एक भी बच्चा ओलंपियन या अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर चमकता है तो यह कोच की भी उपलब्धि है जो खेल के प्रति समर्पित है। उन्होंने युवाओं से आह्वïान किया कि वे व्यक्तित्व विकास के लिए खेलों को जरूर अपनाएं और खेल को बिना किसी भेदभाव के खेला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के दिन युवाओं को संकल्प लेना चाहिए कि वे नशे से दूर रहेंगे और शारीरिक फिटनेस पर ध्यान देंगे। इस मौके पर उन्होंने हॉकी मुकाबले की शुरूआत करवाते हुए खिलाडिय़ों से परिचय लिया और कोच से भी खेलों को लेकर बातचीत की। इस मौके पर सांसद ने खिलाडिय़ों को शपथ भी दिलवाई। जिला खेल अधिकारी जगदीप ने खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्याअतिथि सांसद कुमारी सैलजा का स्वागत किया। इस दौरान खेल विभाग से अधिकारी, कोच व खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे।