संवाददाता खबर मार्निंग हापुड़
हापुड़। हापुड़ शहर में माननीय प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के दिशा निर्देश अनुसार जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से शहर में मशाल जुलूस का आयोजन निकाला गया, जिसमें जिला वह शहर कांग्रेस कमेटी के साथ-साथ शहर के गणमान्य लोगों ने भी हिस्सा लेकर सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया।
जिला अध्यक्ष राकेश त्यागी ने बताया कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर लोकतंत्र का गला घोट रही है और जनता के अधिकार का हनन हो रहा है इसी वोट की चोरी को सामने लाने के लिए हमारे कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय नेता जननायक श्री राहुल गांधी द्वारा देश में वोटर लिस्ट और सविंधान के साथ हो रही छेड़छाड़ के खिलाफ देशभर में मशाल जुलूस निकाल रहे है।
इसी उपलक्ष्य में आज जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा सयुंक्त रूप से मसाल जुलूस की शुरुआत अतरपुरा चौराहा स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की प्रतिमा से शुरू होकर पक्का बाग होते हुए चंडी मंदिर के रास्ते गोल मार्केट के पास शहीद स्तंभ पर आकर संपन्न की गई।
शहर अध्यक्ष इरफ़ान अहमद ने बताया कि वर्तमान सरकार वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ी करके सत्ता में आई है, सरकार ने सरकारी संसाधनों पर कब्जा करके देश की आत्मा और संविधान पर आघात किया है जिसे जनता कभी माफ नहीं करेगी।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे हैं एडवोकेट पुरुषोत्तम वर्मा, राजकुमार जौहरी, रघुवीर सिंह एडवोकेट, दिनेश शर्मा,भरतलाल शर्मा सुखपाल गौतम, सीमा शर्मा, यशपाल सिंह ढिलोर ,विक्की शर्मा, देवेंद्र कुमार जयंत, विनोद कुमार एडवोकेट, सीमा शर्मा, वाई. के. शर्मा,राहुल शर्मा, पूरनमल प आनंद, कपिल शर्मा डा फ्राइम अरुण वर्मा, नरेश भाटी, डा. वी. सी. शर्मा, गोपाल भारती महबूब सैफी आकाश त्यागी , अनुज कुमार, रविंद्र प्रताप गुर्जर, जस्सा सिंह, अंकुर अग्रवाल, खूशनुद अली, सविता गौतम, सचिन कुमार कुसुमलता, सादाब सैफी, अफजाल आड़ती, शिवम गौतम सहित दर्जनों लोगो ने भाग लिया।