15 अगस्त आज़ादी का पर्व, गर्व का दिन

  वन्देमातरम

हर साल 15 अगस्त का सूरज हमें यह याद दिलाता है कि आज का स्वतंत्र भारत लाखों वीरों की कुर्बानियों और अनगिनत संघर्षों का परिणाम है। 

यह वह दिन है जब हमारी धरती ने अंग्रेजी हुकूमत की बेड़ियां तोड़ीं और तिरंगे की शान के साथ खुली हवा में सांस लेने का अधिकार पाया। 

लहू से सिंचे इस पावन दिन पर न केवल हमारी आंखों में गर्व के आंसू आते हैं, बल्कि दिल में यह संकल्प भी जागता है कि हम अपने देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।




 तिरंगे की हर लहराती धार हमें याद दिलाती है हम भारतीय हैं, और यह हमारी सबसे बड़ी पहचान है।

जय हिन्द....

Post a Comment

Previous Post Next Post