कॉम्पोजिट स्कूल जोगीपुरा हापुड़ में धूमधाम से मनाया गया 15 अगस्त

हामिद खान खबर मार्निंग

हापुड़। आजादी का अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कॉम्पोजिट स्कूल जोगीपुरा हापुड़ में देशभक्ति से ओत-प्रोत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रभारी श्रीमती रफ़त सुल्ताना के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने तिरंगे की शान में देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान गूंजा तो पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया।




कार्यक्रम में सहायक अध्यापक श्री नवीन कुमार, श्री मोहर सिंह, श्री हरेंद्र सिंह, श्रीमती अंजना, और श्रीमती रेखा ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास एवं देश की एकता, अखंडता का संदेश दिया। बच्चों ने आज़ादी के वीर सपूतों के बलिदान को याद करते हुए देश के प्रति समर्पण की शपथ ली।

Post a Comment

Previous Post Next Post