आबिद हुसैन , खबर मार्निंग
हापुड़। जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडे एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संदीप कुमार ने शनिवार को बृजघाट गंगानगर स्थित बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों की स्थिति का जायजा लिया और उनकी समस्याओं को सुना।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी ने प्रभावित लोगों को राहत सामग्री के रूप में राशन किट वितरित किए, ताकि उन्हें आवश्यक खाद्य सामग्री समय पर उपलब्ध हो सके। उन्होंने एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर श्रीराम यादव को निर्देश दिए कि बाढ़ से प्रभावित सभी परिवारों को भोजन और चिकित्सा सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रभावित परिवार को भूखा या बिना इलाज के नहीं रहना चाहिए। उन्होंने एसडीएम को यह भी निर्देश दिया कि आवश्यकतानुसार अन्य राहत सामग्री और सरकारी सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाए, ताकि लोगों की मुश्किलें कम हो सकें।
राहत कार्य के महत्व पर बात करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा के समय सरकारी तंत्र का मुख्य उद्देश्य लोगों की जान-माल की सुरक्षा करना और उनकी मूलभूत जरूरतें पूरा करना है। प्रशासन द्वारा जारी राहत कार्यों से प्रभावित परिवारों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।