खबर मार्निंग संवाददाता हापुड़
हापुड़। तगासराय स्थित रामनिवास स्मारक बालिका इंटर कॉलेज में 79वां स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों की उपस्थिति में प्रबंधक श्री हरीराज सिंह त्यागी ने ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दयानन्द त्यागी ने की। छात्राओं ने देशभक्ति गीतों के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनका मंच संचालन सहायक अध्यापिका श्रीमती शिवानी श्रीवास्तव ने किया।
प्रबंधक श्री हरीराज सिंह त्यागी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करने का अवसर है। उन्होंने छात्राओं को आजादी के महत्व और इसके संरक्षण की जिम्मेदारी के बारे में प्रेरित किया।
कार्यवाहक प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा ने सभी अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह दिन भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, सुभाष चन्द्र बोस, वल्लभभाई पटेल, चन्द्रशेखर आजाद जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया।
कार्यक्रम में प्रबंध समिति एवं प्रबंधकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य श्री मुकेश कुमार त्यागी, श्री जगदीश प्रसाद गुप्ता (जग्गी जी), श्री देवेंद्र सिंह त्यागी, श्री हरीश इन्द्र शर्मा, श्री अनिल कुमार त्यागी, श्री सुरेश चन्द्र (सम्पादक), श्री विपुल गोयल सहित विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं श्रीमती रखना, श्रीमती वैशाली आर्य, श्रीमती पूनम रानी, श्रीमती सुनीता रानी, श्रीमती नीतू त्यागी, श्रीमती रेखा रानी, श्रीमती शैली शर्मा, श्रीमती मुक्ता सिंह, श्रीमती विजय लक्ष्मी, श्रीमती पूनम त्यागी, श्रीमती नवीन राणा, श्रीमती प्रिन्सी त्यागी, श्रीमती अलका शर्मा, श्रीमती मीनाक्षी पगी, श्रीमती अंजू त्यागी, श्रीमती सीता त्यागी, श्रीमती नेहा रानी, कु. कंचन, कु. राखी, कु. राबा, कु. पायल, कु. सलोनी, कु. योगिता, लिपिक श्री संदीप कुमार वर्मा, विनय सैनी, चपरासी फहीमुद्दीन, आसिफ, श्रीमती रजनी कुमारी, श्रीमती योगेन्द्री, श्रीमती अंजू त्यागी समेत समस्त स्टाफ व छात्राएं मौजूद रहीं।




