एसएस जैन सभा ने लिफ्ट का किया उद्घाटन

कालांवाली  (सुरेश जोरासिया) । दादू रोड पर स्थित एसएस जैन सभा कालावाली में लिफ्ट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है इस प्रोजेक्ट के अध्यक्ष तरुण जैन ने बताया कि काफी समय से बुजुर्ग जैन संत जैन ,जैन सभा की ऊपरी मंजिल पर सत्संग करते आ रहे हैं  जिसमें सत्संग सुनने के लिए जैन प्रेमियों को सीडीओ के ऊपर चढ़कर जाना पड़ता था जिससे बच्चों व महिलाओं और बुजुर्गों  को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था ।

तरुण जैन ने बताया कि अब कोई परेशानी नहीं होगी जैन ने बताया के इस लिफ्ट का कार्य पूरे जोर-शोर से चल रहा है और जहर लेफ्ट अगस्त महीने तक मुकम्मल हो जाएगी सभी बुजुर्ग माताएं सत्संग सुनने के लिए लिफ्ट से जा सकते हैं इस इलाके के सभी जैन समाज ने लिस्ट लगाए जाने पर खुशी जाहर की और तरुण जैन ने जैन समाज से अपील की है कि जैन स्थानक में लिफ्ट लगाने का काम चल रहा है अगर किसी ने कुछ भी दान देना हो सरिया सिमेंट इंटा आदि वह लिफ्ट के प्रोजेक्ट चेयरमैन तरुण जैन से संपर्क कर सकता है इस मौके पर महामंत्री राकेश कुमार जैन कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जैन उपाध्यक्ष पवन जैन मंत्री शम्मी जैनएसएस जैन सभा के प्रधान संदीप जैन ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया


Post a Comment

Previous Post Next Post