कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। उपमंडल कार्यालय कालांवाली में वीरवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कालांवाली नगरपालिका के नवनिर्वाचित प्रधान, वार्ड सदस्यों व मनोनीत सदस्य को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
एसडीएम कालांवाली मोहित कुमार ने प्रधान महेश कुमार व नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों और मनोनीत सदस्य पूर्ण चंद नागर को शपथ दिलाई। इस दौरान सिरसा लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा व कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला सहित अन्य गणमान्य व अधिकारी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि कालांवाली नगरपालिका के प्रधान व 16 वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव हुए थे, जिसमें प्रधान पद के लिए महेश कुमार, वहीं वार्ड नंबर एक से मंगत राम, वार्ड नंबर दो से ज्योति, वार्ड तीन से पूजा रानी, वार्ड चार से सुनील कुमार, वार्ड पांच से किरणदीप कौर, वार्ड छ: से अमन जैन, वार्ड सात से ज्योति, वार्ड आठ से मधु, वार्ड नौ से दिनेश सिंगला, वार्ड 10 से सिकंदर सिंह, वार्ड 11 से सुभाष कुमार, वार्ड 12 अमनदीप कौर, वार्ड 13 से नितिन गर्ग, वार्ड 14 से भावना कुमारी, वार्ड 15 से हरविंद्र सिंह व वार्ड 16 से सुखजिंद्र सिंह वार्ड सदस्य पद के लिए निर्वाचित हुए थे।
छायाचित्र अध्यक्ष व पार्षद शपथ ग्रहण करते हुऐ