बीएम डिजिटल यूटिलाइजेशन ने मनाया 5वां स्थापना दिवस, पूजा-अर्चना और टीम के साथ किया जश्न

बीएम डिजिटल यूटिलाइजेशन ने मनाया 5वां स्थापना दिवस, पूजा-अर्चना और टीम के साथ किया जश्न

-कंपनी के संस्थापक रोहित राज ने कहा ,"पांच वर्षों की इस यात्रा को पूरा करना हमारे लिए गर्व और भावनाओं से भरा हुआ क्षण है 

-यह उपलब्धि हमारी टीम की मेहनत, हमारे ग्राहकों के विश्वास और उन मूल्यों का परिणाम है जिन पर हमने कंपनी की नींव रखी थी

-साल 2020 में स्थापित बीएम डिजिटल यूटिलाइजेशन ने डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है

विशेष संवाददाता, नोएडा। नोएडा स्थित प्रतिष्ठित डिजिटल एडवर्टाइजिंग कंपनी बीएम डिजिटल यूटिलाइजेशन ने अपनी सफल संचालन यात्रा के पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अपने कॉर्पोरेट कार्यालय में पारंपरिक और आत्मीय तरीके से स्थापना दिवस मनाया।

बीएम डिजिटल यूटिलाइजेशन के 5वें स्थापना दिवस के मौके पर पूजा और केक काटकर टीम के साथ खुशियां बांटते हुए संस्थापक रोहित राज।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक पूजा-पाठ से हुई, जिसमें कंपनी के उज्ज्वल भविष्य और निरंतर प्रगति के लिए आशीर्वाद मांगा गया। इसके पश्चात, संस्थापक श्री रोहित राज की उपस्थिति में केक काटा गया और पूरे स्टाफ तथा टीम मेंबर्स ने मिलकर इस खुशी के मौके को साझा किया। कार्यालय परिसर में उत्साह, आत्मचिंतन और बीते पांच वर्षों की उपलब्धियों के प्रति आभार का माहौल देखने को मिला।

कंपनी के संस्थापक रोहित राज ने इस मौके पर कहा ,"पांच वर्षों की इस यात्रा को पूरा करना हमारे लिए गर्व और भावनाओं से भरा हुआ क्षण है। यह उपलब्धि हमारी टीम की मेहनत, हमारे ग्राहकों के विश्वास और उन मूल्यों का परिणाम है जिन पर हमने कंपनी की नींव रखी थी। हम आगे भी उसी जोश और प्रतिबद्धता के साथ अपने सफर को जारी रखेंगे।"

साल 2020 में स्थापित बीएम डिजिटल यूटिलाइजेशन ने डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। कंपनी SEO, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, ब्रांडिंग और ऑनलाइन विज्ञापन जैसी सेवाओं के जरिए ग्राहकों को परिणामोन्मुख समाधान प्रदान करती रही है। इस स्थापना दिवस समारोह ने न केवल कंपनी की सफलता को दर्शाया, बल्कि यह भी सिद्ध किया कि टीम भावना और सहयोग ही किसी भी संगठन की असली ताकत होती है।



 

1 Comments

Previous Post Next Post