कालांवाली 15 जुलाई (सुरेश जोरासिया) । नगरपालिक कालांवाली के अध्यक्ष व पार्षदो की ताजपोशी के लिए शपथ ग्रहण समारोह की तारीख का अधिकारीक तौर पर ऐलान हो चुका है। शपथ ग्रहण समारोह सालासर धर्मशाला औढ़ा रोड़ स्थित कालांवाली मे आयोजन किया जाऐगा।
कालांवाली मंड़ी नगरपालिका अध्यक्ष महेश गोयल झोरड़ को शपथ ग्रहण करवा करे विधिवत पर ताजपौशी जाऐगी। इसी प्रकार वार्ड 1 से 16 वार्डो के पार्षदों भी शपथ ग्रहण करवाई जाऐगी। आने वाले कुछ दिनो मे कालांवाली के विकास कार्यो के गति देखने को मिले गई। इस समारोह में सांसद बहन कु. सैलजा विधायक शीशसपाल केहरवाला विशेष तौर पर शिरकत करेंगे। सुत्रो के अनुसार राजनिति सदस्य भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाऐ।
Tags
Local news