प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा। रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली मयूर विहार एवम पर्यावरण गतिविधि नोएडा महानगर द्वारा एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का भावपूर्ण एवं सफल आयोजन किया गया। यह विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम क्लीयो काऊंटी, सेक्टर 121 स्थित ग्रीन बेल्ट में संपन्न हुआ।
इस आयोजन में लगभग 70 से अधिक व्यक्तियों और उनके परिवारजनों ने भाग लिया और अपनी माँ के नाम पर एक-एक पेड़ स्वयं के हाथों से रोपित किया। प्रत्येक वृक्ष पर माँ के नाम की नेमप्लेट पहले से लगाई गई थी, जिससे यह केवल एक पर्यावरणीय प्रयास न रहकर, मातृत्व को समर्पित श्रद्धांजलि का प्रतीक बन गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब प्रेजिडेंट विमल अग्रवाल ने की, जबकि क्लब सेक्रेटरी दीपक बंसल एवं ट्रेजरार प्रवीण शर्मा ने आयोजन की योजना और समन्वय की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। इस आयोजन की तैयारी एवं समन्वय में आगामी अध्यक्ष रोटेरियन उमेश शर्मा एवं रोटेरियन डॉ. यतेन्द्र राणा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की साइट प्रबंधन व आयोजन की रूपरेखा को रोटेरियन प्रवीण शर्मा ने उत्साहपूर्वक पूर्ण किया। इस अवसर पर क्लियों काऊंटी वरिष्ठ निवासियो एवं पर्यावरण गतिविधि नोयडा विभाग संयोजक सत्यवली ने भी सम्बोधित किया। क्लब के अनेक वरिष्ठ और सम्मानित सदस्यों ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को गौरव प्रदान किया। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पर्यावरण संरक्षण नहीं, बल्कि माँ के निःस्वार्थ प्रेम और जीवनपर्यंत योगदान को एक जीवंत प्रतीक के रूप में स्थापित करना था। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि लगाए गए पेड़ों की नियमित देखभाल की जाएगी और भविष्य में भी इसी भावना के साथ समाज सेवा की जाती रहेगी। रोटरी क्लब दिल्ली मयूर विहार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं सेवा के विविध क्षेत्रों में समाज के लिए निरंतर सकारात्मक योगदान देने के अपने संकल्प पर प्रतिबद्ध है।