आबिद हुसैन खबर मार्निंग
भमेड़ा (हापुड़)। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव भमेड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कक्षा के दौरान अचानक छत का लेंटर भरभरा कर गिर गया। घटना के वक्त कक्षा में कई बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। मलबा गिरने से दो बच्चे घायल हो गए, जिनकी पहचान कक्षा दो के छात्र साहिल और छात्रा फीजा के रूप में हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। रविवार की सुबह जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय स्वयं गांव भमेड़ा पहुंचे और घायल बच्चों के घर जाकर उनकी सेहत का हाल जाना। डीएम ने सादगी के साथ बच्चों के परिजनों से बातचीत की और चारपाई पर बैठकर बच्चों का हालचाल लिया। उन्होंने बच्चों को फल और टॉफियां भेंट कीं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इस दौरान डीएम ने गांव के अन्य बच्चों से भी संवाद किया और उन्हें नियमित रूप से शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने प्राथमिक विद्यालय भमेड़ा का मौके पर निरीक्षण भी किया और शिक्षा विभाग को स्कूल की छत सहित समस्त जर्जर भवन की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में इस तरह की कोई अप्रिय घटना न हो।
डीएम अभिषेक पांडेय के इस सराहनीय कदम को ग्रामीणों ने सराहा और बच्चों के प्रति उनकी संवेदनशीलता की खुले दिल से प्रशंसा की। लोगों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन द्वारा विद्यालय की मरम्मत शीघ्र कराई जाएगी, जिससे बच्चों की पढ़ाई सुरक्षित माहौल में हो सके।
घटना के बाद विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। कई बच्चों में दहशत का माहौल है और अभिभावकों ने भी विद्यालय की जर्जर हालत पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने प्रशासन से विद्यालय भवन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की मांग की है।