करंट लगने से लाइनमैन की दर्दनाक मौत

 कालांवाली (सुरेश जोरसिया)। गर्मी के इस प्रचंड दौर में जहां आमजन के लिए बिजली जीवन रेखा बन चुकी है, वहीं बिजली कर्मियों के लिए यह सेवा कार्य जोखिम से भरा हुआ साबित हो रहा है। कालांवाली सब-डिवीजन में कार्यरत एक लाइनमैन की ड्यूटी के दौरान करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, डबवाली निवासी लाइनमैन गुरविंदर सिंह रोज की तरह अपनी ड्यूटी निभाते हुए असीर से खोखरा गांव में बिजली मरम्मत कार्य के लिए पहुंचे थे। कार्य के दौरान अचानक करंट की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीओ विक्रमजीत सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में करंट लगने की बात सामने आई है, लेकिन वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि कर्मचारी की मृत्यु हो चुकी है और विभाग की ओर से नियमानुसार अगली कार्रवाई की जा रही है।

इस दुखद घटना से बिजली विभाग के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में शोक की लहर है। विभागीय कर्मचारी भी गहरे सदमे में हैं। स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा व सहायता प्रदान करने की मांग की जा रही है।

गौरतलब है कि भीषण गर्मी में बिजली कर्मियों पर काम का अत्यधिक दबाव रहता है, ऐसे में सुरक्षा मानकों की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है। यह घटना न केवल एक परिवार को असहनीय पीड़ा देकर गई, बल्कि बिजली कर्मचारियों की सुरक्षा पर भी गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post