30 व 31 को होगा एचटेट, एक परीक्षा केंद्र बदला

 सिरसा/कालांवाली । (सुरेश जोरासिया)। 30 व 31 जुलाई को आयोजित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। परीक्षा केंद्र पर बोर्ड अधिकारी या प्रतिनिधि के अलावा जिला प्रशासन का भी राजपत्रित अधिकारी उपलब्ध रहेगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सिरसा के एक परीक्षा केंद्र सेंटर कोड 17040, सिरसा-40 पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर एक को रद्द कर दिया है। यहां परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र अब सेंटर कोड नंबर 17042 सिरसा-42 आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटेल बस्ती में शिफ्ट किया है।

 बोर्ड सचिव की ओर से जारी पत्र में बताया गया है यहां परीक्षा देने वाले विद्यार्थी नए केंद्र आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा देंगे। लेवल-तीन पीजीटी की परीक्षा 30 जुलाई को 21 परीक्षा केंद्रों पर तीन से साढ़े पांच बजे तक होगी, जिसमें 6360 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी तरह लेवल-दो टीजीटी की परीक्षा 31 जुलाई को 40 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 से साढे बारह बजे तक आयोजित होगी, जिसमें 11703 परीक्षार्थी भाग लेंगे। लेवल-एक पीआरटी की परीक्षा 31 जुलाई को 15 परीक्षा केंद्रों पर सायंकालीन सत्र में तीन से साढ़े पांच बजे होगी, जिसमें 4505 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर एक-एक अधिकारी को नियुक्त किया गया है। परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र व सामग्री पहुंचाने के लिए अधिकारियों की ड्यूटियां निर्धारित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर उड़न दस्ते भी गठित होंगे, जो परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए सिरसा के एसडीएम राजेंद्र कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है तथा जिला शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया को परीक्षा के लिए समन्वयक नियुक्त किया है। परीक्षा के दौरान मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिए गए हैं कि वे परीक्षा केंद्रों के आसपास पैरामेडिकल स्टाफ व एंबुलेंस की ड्यूटियां लगाएं। इसके अलावा परीक्षा के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post