-महेश झोरड़ को मेरा पूरा समर्थन है
कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। कालांवाली नगरपालिका चुनाव के राजनिति मे आज नया मोड़ देखने को मिला। प्रदीप जैन के द्वारा प्रैस वार्ता करते हुऐ कहा कि हलोपा पार्टी भाजपा पार्टी का घटक दल है। प्रदीप जैन को हलोपा के सहयोग से भाजपा की और से टिकट मिलने का विश्वास दिलाया गया। परंतु भाजपा ने दो उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतार दिया। प्रदीप जैन व सुनील गर्ग (टिशु) प्रधान ने नामांकन किया। नामांकन के अंतिम दिन प्रदीप जैन ने कहा दोपहर तीन बजे तक दोनों उम्मदवारों को भाजपा की और से कोई भी अधिकारीक लेटर नहीं दिया गया। प्रशासनिक अधिकारी कालांवाली उम्मीदवारों की सभी फाईल अपने साथ लेकर चले गऐ और सुबह गुपचुप तरीके से भाजपा का पत्र फाईल मे लगा दिया गया। भाजपा की कार्यकारणी कालांवाली टीम ने टिकट की खरीद फिरोक्त करके मेरा नाम काट दिया और सुनील गर्ग (टिशु) को टिकट दिलवाने काम किया गया। जबकि भापजा के विरिष्ठ नेताओ के आदेश है कि कोई भी कार्यकर्ता कम से कम दो साल तक मेहनत व इमानदारी से पार्टी के लिए कार्य करेगा फिर उसके बारे मे स्थानिया कार्यकारणी से जानकारी लेकर किसे प्रकार का पद देने का काम किया जाऐगा। आम लोगों में चर्चाए है सुनील गर्ग (टिशु) पहले भाजपा मे थे और फिर कांग्रेस पार्टी मे शामिल हो गऐ और अब चेयरमैन के लिए फिर से भाजपा मे टिकट खरीद कर व स्थानीय कार्यकर्ताओं से मिल जुल करके टिकट ले आऐ। प्रदीप जैन ने कहा मेरे साथ विश्वास घात किया गया। इससे मैं नाराज होकर किसी भी हाल मे सुनील गर्ग (टिशु) का भर पूर विरोध करूंगां। इस मौके पर महेश झोरड़, संदीन जैन सुरेश गोयल,रंटी सिंगला, सुखराम, प्रवीन गोयल, भूषण दिनेवालिया, गिरधारी लाल आदि कार्यकर्ता मौजुद रहे।
छायाचित्र प्रदीप जैन के साथ महेश झोरड़ को समर्थन करते हुऐ