धमकी: मीडिया (पत्रकार) होने का बनाया दबाव, कहा देखलेना पत्रकार हूँ।
कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। हरियाणा रोडवेज बस यात्री के लिए सुगम व आराम दायक सफर करने के लाभदायक है। दूर दराज ईलाके व गांव- गांव मे जाने के लिए रोड़वेज बस का अहम योगदान है। रोड़वेज बस एक यात्री हो या ना हो रोडवेज बस ने अपने निर्धारित समय पर बस स्टैंड़ पर पहुंचना ही पहुंचाना है। कुछ दिन पहले हरियाणा रोड़वेज बस सुबह 7बजकर 40 मिनट पर जोकि कालांवाली वाया जलालआना से सिरसा पहुंचती है। इस बस में एक वाक्या हुआ एक वरिष्ट नागरिक ने रोड़वेज बस के परिचालक से कहा कि मेरी आयु 61 वर्ष है मेरी आधे किराऐ की टिकट बना दो। परिचालक विपिन कुमार सी 78 ने वरिष्ट नागरिक से आयु जांचने के लिए पहचान पत्र मांगा तो उन्होंने ने अपना आधार कार्ड दिखा। जिसमे उनकी आयु 61 वर्ष के करीब थी। जिस कारण वह यात्री वरिष्ट नागरिक की श्रेणी मे तो आता है। परंतु हरियाणा सरकार पूर्व मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री माननीय मोहर लाल खट्टर के द्वारा दिशा निर्देशा 2023 जारी हुऐ। जिसमे 60 वर्षीय महिला और 65 वर्षीय पुरूष मान्य है। इस सुविधा का लाभ लेेने के लिए बस पास बनाया जाया है। जोकि उन्होंने ने नही बनाया हुआ था। उस यात्री ने मुझे कहा मैं मीडिया (पत्रकार) हूँ मेरी आधी टिकट बना। परिचालक विपिन कुमार ने कहा कि आप किस न्यूज पेपर या टीवी चैनल से है अपना पत्रकारिता का आई कार्ड दिखाऐ ंतो उन्होंने किसी न्यूज पेपर एवं किसी टीवी चैनल के पत्रकार हो उनके पास कुछ भी नही था और ना ही उसने अपना परिचय दिया। वह मेरे ऊपर पत्रकार होने का दबाव बनाने लगा और कहा देख लेना मै पत्रकार हूँ। मैने फिर कहा अपना आई कार्ड दिखाऐं। पहले वाले ने मेरा आधा किराया लिया हैं। परिचालक विपिन कुमार ने कहा कि मै सरकार के आदेशों की पालना कर रहा हूँ। किराया पुरा लेकर टिकट बना कर दी है। परिचालक ने कहा पहले वाले पर दबाब बना दिया मैं तो सरकार के नियमों कि पालना करता हूँ। अगर मै गलत हूँ तो विभाग मेरे ऊपर कार्यवाही करेगा अगर मैं सही हूँ। तो मै विभाग से न्याय कि मांग करता हूँ। यात्री पर उचित कार्यवाही कि जाऐ और सरकार को बदनाम करने किया जा रहा है। यात्री ने मेरे विरूध मानीनय मुख्यमंत्री, एव परिवहन मंत्री जी को सोसल मीडिया एवं न्यूज पेपर के माध्यम से शिकायत कि। पत्रकार साथीयों ने भी प्रशासन से मांग कि है कि जो फर्जी पत्रकार घूम रहे है और सोसल मीडिया पर अपने आपको पत्रकार के नाम से आॅकाऊट बना रखे है उन्हें तुरंत प्रभाव से स्थाई तौर पर बंद किया जाऐ और फर्जी पत्रकार के विरूध सख्त कार्यवाही कि जाऐ। इस प्रकार के व्यक्ति पत्रकारिता की छवी धूंधली व मलीन कर रहे है।