सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों में मनाया गया नि:क्षय दिवस

 मोती कॉलोनी, हापुड़ में आयोजित हुआ नि:शुल्क क्षय रोग चिकित्सा शिविर

आबिद हुसैन, हापुड़। भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक माह की 15 तारीख को मनाए जाने वाले नि:क्षय दिवस के अवसर पर जनपद हापुड़ के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इसी क्रम में मेरिनो कंपनी द्वारा प्रायोजित एवं श्री प्रेमचंद लोहिया मेमोरियल ट्रस्ट तथा जिला क्षय रोग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मोती कॉलोनी, जिला हापुड़ में क्षय रोगियों के लिए एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के दौरान कुल 147 मरीजों ने चिकित्सा परीक्षण का लाभ उठाया। इनमें से 12 मरीजों की बलगम जांच कराई गई, 6 मरीजों को एक्स-रे तथा 2 मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए संयुक्त चिकित्सालय, हापुड़ रेफर किया गया। इसके अतिरिक्त 45 मरीजों की ब्लड शुगर जांच भी की गई।

श्री प्रेमचंद लोहिया मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा अब तक नि:क्षय दिवस के अवसर पर 33 चिकित्सा शिविरों का सफल आयोजन किया जा चुका है।

शिविर में उपस्थित जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने मरीजों को नि:क्षय दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी और कहा कि टीबी रोगियों के लिए दवाओं का पूरा कोर्स करना अत्यंत आवश्यक है, दवा को बीच में छोड़ना रोग को गंभीर बना सकता है। इस अवसर पर जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी ने कहा कि भारत को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में मेरिनो कंपनी का यह प्रयास सराहनीय है।

चिकित्सा शिविर में ट्रस्ट के चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी.एस. अग्रवाल एवं डॉ. डी.के. अग्रवाल ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर को सफल बनाने में अनिल कुमार, विनोद कुमार, यासीन अली (लैब तकनीशियन) तथा मोहम्मद सोहेल (फार्मासिस्ट) का विशेष सहयोग रहा।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे नि:क्षय अभियान के तहत प्रत्येक माह की 15 तारीख को नि:क्षय दिवस मनाया जा रहा है। इस अभियान को मजबूत बनाने के लिए श्री प्रेमचंद लोहिया मेमोरियल ट्रस्ट एवं मेरिनो कंपनी द्वारा जनमानस को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post