कबड्डी टूर्नामेंट में जगमालवाली को पराजित कर डेरा बाबा गौंसपुरी रोड़ी टीम रही अव्वल
वालीबॉल शुटिंग में टॉस के आधार पर खंजरवाल व पनिहारी दोनों टीमों को किया विजयी घोषित
सिरसा कालांवाली (हरविन्द्र सिंह गिल)। डेरा बाबा भूमणशाह मल्लेवाला में दो दिवसीय माघी महासंग्राम के दौरान खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे।
कबड्डी टूर्नामेंट दौरान डेरा गौंसपुरी रोड़ी टीम रही अव्वल
मल्लेवाला में आयोजित ओपन कबड्डी टूर्नामेंट दौरान फाईनल मुकाबले में डेरा बाबा गौंसपुरी टीम ने डेरा जगमालवाली को पराजित कर प्रथम विजेता रही। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में डेरा जगमालवाली ने हुस्नर की टीम को और डेरा रोड़ी गौंसपुरी टीम ने जांडली क्लब टीम को पराजित कर फाईनल में जगह बनाई। हरियाणा पंजाब आदि राज्यों में अनेक टीमों ने हिसाब लिया। डेरा बाबा भूमणशाह मल्लेवाला गद्दीनशीन महंत हरिनाम दास जी ने रोड़ी गौंसपुरी टीम को ट्राफी सहित प्रथम ईनाम 45 हजार रुपए देकर सम्मानित किया जबकि उपविजेता रही डेरा जगमालवाली टीम को स्मृति चिन्ह सहित द्वितीय ईनाम 35 हजार रुपए देकर होंसला अफजाई की। कबड्डी मैचों दौरान समय समय पर दर्शकों द्वारा तालियां बजा कर होंसला अफजाई की गई।
वालीबॉल शुटिंग में धुंध के चलते फाईनल मुकाबले करवाने की बजाय टॉस के आधार पर खंजरवाल लुधियाना टीम व पनिहारी दोनों टीमों को किया विजेता घोषित
मल्लेवाला में आयोजित पहले वालीबॉल शूटिंग मीडियम ब्रांड (ऑल ओपन)प्रतियोगिता दौरान हरियाणा पंजाब आदि राज्यों में से दोनों दिन करवाए गए मैचों में करीब 40 टीमों ने हिस्सा लिया। दूसरे दिन हुए वालीबॉल शुटिंग मिडियम मैच दौरान सेमीफाइनल मुकाबले में खंजरवाल लुधियाना की टीम ने फरीदकोट कोटली की टीम को, दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पनिहारी की टीम ने
चुघे फिरोजपुर की टीम को पराजित कर फाईनल में पहुंचीं
अल सुबह घने कोहरे के चलते फाइनल मैच करवाने की बजाय प्रबंधक कमेटी द्वारा टॉस करवाकर पोजीशन निर्धारित की गई थी जिसमें खंजरवाल लुधियाना क्षेत्र की टीम ने पहले टॉस जीत लिया । टॉस के आधार पर ही विजयी घोषित खंजरवाल लुधियाना व पनिहारी दोनों टीमों को ट्राफी सहित क्रमशः
26000 रु - 26000 रू महंत हरिनाम दास जी द्वारा नगद पुरुस्कार देकर उनकी होंसला अफजाई की गई। वहीं तृतीय स्थान पर रही चुघा (फिरोजपुर) और चौथे स्थान पर रही अनमोल बराड़ क्लब कोटली (बठिंडा) दोनों टीमों को भी स्मृति चिन्ह सहित क्रमश 5100 रु 5100 रु देकर होंसला अफजाई की गई, सभी टीमों के खिलाड़ियों का दरबार में पहुंचने पर स्वागत और उत्साहवर्धन किया गया। इसी तरह पहले दिन करवाए गए वालीबॉल शुटिंग प्रतियोगिता में मल्लेवाला डेरा बाबा भूमणशाह ने करंडी की पराजित को किया था।
वहीं बुजुर्गों की दौड प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले बुजुर्गों को नगद पुरुस्कार देकर होंसला अफजाई की गई। बाबा हरिनाम दास ने सभी खिलाड़ियों को अपने अनमोल आशीर्वाद प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सम्मानित किया। दो दिवसीय खेलकूद टूर्नामेंट को सफल बनाने में कबड्डी कमेटी के काला सिंह प्रधान, रघुवीर सिंह नीटा, बिंदर सिंह पंधु, ओम प्रकाश नंबरदार, दर्शन सिंह पूर्व सरपंच तथा वॉलीबॉल प्रबंधक कमेटी सदस्यों में सोनू, अनमोल जोसन, दलीप कम्बोज व शालू पनिहारी, सुनील कम्बोज ,रेफरी मुन्ना तरखानवाला व रोशन सहारणी तथा समस्त सेवादारों का सराहनीय योगदान रहा । प्रतियोगिताओं दौरान ठंड के बावजूद भी हजारों की तादाद में खेल मैदान में चारों ओर बैठे दर्शकों ने तालियां बजा कर खिलाडियों की खूब होंसला अफजाई की।

