बाल विवाह व भ्रूण हत्या को लेकर महिलाओं को किया जागरूक

 कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। खंड औढ़ा के गांव कालांवली में सुपरवाइजर सुखमंदर कौर द्वारा बालविवाह रोकथाम अभियान के तहत बाल विवाह निषेध संबंधित मीटिंग ली गई एवं शपथ दिलाई गई इस समाजिक बुराई को रोकने के हर संभव प्रयास किया जाऐगा। जिसमें ग्रामीण वासियों को बच्चों के पालन पोषण का ध्यान रखने बारे उनकी संगति का ध्यान रखने बारे जागरूक किया गया। 

उन्होंने बताया कि 18 साल से पहले लड़की की शादी और 21 साल से पहले लड़के की शादी पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है। इस कार्यक्रम में सुखमंदर कौर के साथ सुपरवाइजर सुनीता रानी और कार्यालय औढ़ा के अन्य कर्मचारी मंगत राय,उदयपाल, रविकुमार,और खंड औढ़ा व कालांवाली की आंगनवाड़ी संचालिका व सहायक भी अपनी उपस्थिति दर्ज क करवाई। 

Post a Comment

Previous Post Next Post