घने कोहरे से आमजन का जीवन हुआ प्रभावित, शीत लहर ने बढ़ाई मुश्किलें

कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। सर्दी के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में जहां बर्फ बारी हो रही हैं। वहीं पर्यटक सर्दी का आनंद ले रहे है बर्फबारी होने से मैदानी क्षेत्रों में शीत लहर चलने लग गई है आमजन आलाओ का सहारा ले रहे हैं। हाड कपा देनी वाली सर्दी छोटे बच्चों व बुजुर्गों के लिए परेशानी का सामना कर रहे है लोग गर्म खाद्य पदार्थ का सेवन कर रहे है ताकि सर्दी से कुछ राहत मिल सके शहर में प्रशासन की ओर से रनबसेरा कि सुविधा दी गई। है रात्रि के समय मुसाफिर रनबसेरा में ठहर सकता है। सर्दी से बचने लिए गर्म कपड़े पहनें ओर बिना कार्य के घर से बाहर ना जाऐl

घने कोहरे के कारण सड़क पर वाहन रेगते हुऐ नजर आ रहे है। घने कोहरे के कारण पारदृश्यता में कमी आई है। घने कोहरे से जहां आमजन जीवन प्रभावित हुआ है वहीं किसानों के चेहरे खिले हुऐ है। इसे गेंहू व सरसों की फसल को अधिक लाभ मिल रहा है। प्रशासन कि ओर से निर्देश जारी किए गए है। इस मौसम में बिना कार्य के घर से ना निकले अति जरूरी है तो गर्म वस्त्र पहनकर ही घर से निकलेl।

Post a Comment

Previous Post Next Post