धौलाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाला गिरोह पकड़ा

 आबिद हुसैन, हापुड़। थाना धौलाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्रों की सप्लाई करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चार अवैध पिस्टल, छह अवैध तमंचे, तीन मोबाइल फोन, 15 जिंदा कारतूस तथा तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त अवैध पिस्टल को 40 से 45 हजार रुपये तथा अवैध तमंचे को 4 से 5 हजार रुपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। पूछताछ में सामने आया है कि अभियुक्त मांग मिलने पर बाहरी जनपदों से अवैध शस्त्र खरीदकर अपराधी किस्म के लोगों को सप्लाई करते थे।

थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शस्त्रों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए अभियान लगातार जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस गिरोह से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं तथा किन-किन क्षेत्रों में शस्त्रों की सप्लाई की जा रही थी।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हथियारों के नेटवर्क पर बड़ी चोट मानी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post