सिरसा कालांवाली, (हरविन्द्र सिंह गिल)। शहर में गली और मकानों पर क्रमवार नंबर अंकित न होने से आम नागरिकों को रोजमर्रा की जिंदगी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी, कालांवाली के मंडल महामंत्री महेश कुमार आजाद ने नगर पालिका चेयरमैन को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि कालांवाली नगर की अधिकांश गलियों और मकानों पर अब तक क्रमवार नंबर अंकित नहीं हैं, जिसके कारण बाहरी लोगों, डाक विभाग, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य आपातकालीन सेवाओं को सही पते तक पहुंचने में समय की बर्बादी होती है। कई बार समय पर सहायता न मिलने से गंभीर परिस्थितियां भी उत्पन्न हो जाती है। महेश कुमार आजाद ने बताया कि गली-मकान नंबर न होने से सरकारी विभागों, बैंकिंग सेवाओं, गैस एजेंसियों, ऑनलाइन डिलीवरी और अन्य आवश्यक सेवाओं में भी लगातार दिक्कतें आ रही हैं। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन अब तक इसका स्थायी समाधान नहीं किया गया है, जिससे नागरिकों में रोष बढ़ता जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से नगर पालिका प्रशासन से मांग की गई है कि कालांवाली नगर के सभी वाडों की गलियों में क्रमवार और स्थायी रूप से गली नंबर लगाए जाएं तथा मकानों पर भी स्पष्ट नंबर अंकित किए जाएं। इससे न केवल नगर की व्यवस्था सुचारू होगी, बल्कि आम जनता को भी बड़ी राहत मिलेगी।भाजपा मंडल महामंत्री ने कहा कि गली-मकान नंबरिंग केवल सुविधा का विषय नहीं, बल्कि नगर की पहचान और सुव्यवस्थित विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। स्थानीय लोगों ने भी उम्मीद जताई है कि नगर पालिका प्रशासन जनहित को ध्यान में रखते हुए शीघ्र निर्णय लेकर इस समस्या का समाधान करेगा। नगरवासियों का कहना है कि यदि समय रहते यह व्यवस्था लागू की जाती है तो आपातकालीन सेवाओं की कार्यप्रणाली बेहतर होगी और शहर की व्यवस्थाएं अधिक सुदृढ़ होंगी। इस मौके पर युवा नेता महेश आजाद, संतोक सिंह वीर सिंह आदि मौजुद रहे।
