20 व 21 जनवरी को होगा कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन

सिरसा, कालांवाली  (हरविन्द्र सिंह गिल)। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा सीआरएम योजना 2025-26 के तहत व्यक्तिगत श्रेणी के अनुमोदित किसानों के कृषि यंत्रों / मशीनों का आगामी 20 व 21 जनवरी को द्वितीय भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

सहायक कृषि अभियंता विजय जैन ने बताया कि 20 व 21 जनवरी को सुबह नौ बजे अनाज मंडी ओढां में, ओढां व डबवाली खंड के किसानों के कृषि यंत्रों / मशीनों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसी प्रकार अनाजमंडी श्री जीवन नगर में, रानियां व ऐलनाबाद खंड तथा नई अनाज मंडी सिरसा नजदीक नेजाडेला हाईवे में, नाथूसरी चौपटा, बड़ागुढा व सिरसा खंड के किसानों के कृषि यंत्रों / मशीनों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर 20 जनवरी को सुपर सीडर व 21 जनवरी को सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर कम बाइंडर, पैडी स्ट्रॉ चॉपर, ट्रैक्टर के बिना लोडर तथा ट्रैक्टर ड्रॉन टेडर मशीन का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने पात्र किसानों से आह्वान किया है कि वे संबंधित स्थानों पर निर्धारित तिथि को पहुंच कर अपने कृषि यंत्रों / मशीनों का भौतिक सत्यापन करवाए और सरकार की योजना का लाभ उठाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post