कालांवाली में 1 से 7 फरवरी तक श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन

 सिरसा/कालांवाली ( हरविंद्र सिंह गिल)। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वावधान में कालांवाली मंडी स्थित महाजन धर्मशाला, प्राचीन दुर्गा मंदिर के समीप, 1 फरवरी से 7 फरवरी 2026 तक श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का भव्य एवं दिव्य आयोजन किया जाएगा।

इस पावन आयोजन के प्रचार-प्रसार के तहत खाटू श्याम मंदिर, कालांवाली में श्रद्धालुओं को एकत्र कर कथा का शुभ संदेश दिया गया। इस अवसर पर सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी किरण भारती ने देवी भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कथा शक्ति, भक्ति, संस्कार और आत्मिक जागृति का अनुपम स्रोत है।

उन्होंने बताया कि श्रीमद् देवी भागवत कथा नारी शक्ति के सम्मान, धर्म, करुणा, सत्य और समाज में सकारात्मक चेतना के प्रसार का दिव्य माध्यम है। इस कथा के श्रवण से मानव जीवन में आध्यात्मिक बल, मानसिक शांति और सदाचार का संचार होता है। देवी मां की महिमा का गुणगान जीवन को सही दिशा प्रदान करता है और समाज में नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करता है।

साध्वी किरण भारती ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस दिव्य कथा में सहभागी बनें तथा अपने परिवार, मित्रों और समाज को भी इस आध्यात्मिक अनुष्ठान से जोड़ें, ताकि देवी भागवत महापुराण के अमूल्य संदेश जन-जन तक पहुंच सकें।

अंत में आयोजकों की ओर से सभी श्रद्धालुओं से इस पावन कथा में सहभागिता कर धर्म, भक्ति एवं संस्कृति के प्रचार-प्रसार में सहयोग देने की अपील की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post