कार खाई में गिरी, तीन श्रद्धालुओं की मौत

 उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बृहस्पतिवार को एक कार के खाई में गिरने से वाहन में सवार तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और आधा दर्जन अन्य लोग घायल हो गए। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने यह जानकारी दी। एसडीआरएफ ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाली तीनों महिलाएं उत्तर प्रदेश की थीं। एजेंसी ने बताया कि दुर्घटना भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भवाली के पास उस समय हुई, जब एक ‘स्कार्पियो’ कार में सवार श्रद्धालु बरेली से कैंचीधाम आश्रम की ओर जा रहे थे।

एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न करीब पौने दस बजे दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों की मदद से बचाव एवं राहत अभियान शुरू किया गया। एसडीआरएफ के अनुसार, दुर्घटना में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गयी जबकि छह अन्य श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसडीआरएफ ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाली महिलाओं की पहचान बरेली निवासी गंगा देवी (56), बृजेश कुमारी (26) और नैनस्ती गंगवार (24) के रूप में हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post