मोटरसाइकिल चोरी की मामला सुलझी,चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी काबू

 सिरसा/कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन के निर्देशानुसार जिला भर में सम्पति विरुद्ध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर सिरसा पुलिस की एक टीम ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले युवक को बाल भवन सिरसा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है । 

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि इंद्रपुरी मोहल्ला सिरसा निवासी रोहित पुत्र सुरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते 28 नवंबर 2025 को गुरुकुल लाइब्रेरी जनता भवन सिरसा के सामने मोटरसाइकिल खड़ा कर लाइब्रेरी  में चला गया  था । कुछ समय बाद वापस आकर देखा तो मोटरसाइकिल कोई अज्ञात युवक चोरी करके ले गया । पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर शहर थाना सिरसा में मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी । जांच के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहर थाना की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अंग्रेज सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी जलाल रामपुरा पुल पंजाब को चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया । शहर थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post