गोचर भूमि की मांग को लेकर माधव गिरी गाय वाले बाबा ने किया 101 कलश से किया स्नान

नोएडा। गौ माता को रहने की जगह और गोचर भूमि की मांग को लेकर पिछले 12 दिनों से नोएडा प्राधिकरण पर अनशन व शांतिपूर्ण धरने पर बैठे नागा साधु माधव गिरी गाय वाले बाबा को प्राधिकरण के स्वागत कक्ष चौराहे पर 101 कलश से स्नान कराया गया। इस मौके पर बड़ी से संख्या में मौजूद भक्तगण व नागा साधु गौ माता की जय की गगन भेदी नारे लगा रहे थे।मौजूद नागा साधुओं का आरोप है कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के सरकार होने के बाद भी हमारी किसी भी मांग पर कोई सुनवाई नहीं की गई है।

 उन्होंने कहा कि हमारी प्रमुख मांग यह है कि प्राधिकरण द्वारा  गौ माता को रहने की जगह और गोचर की भूमि जो आरक्षित की गई है, उसे हमें दिखाया जाए एवं हमें गौ पालन-पोषण का अधिकार दिया जाए। हम सड़कों पर खुलेआम घूम रही, गौ माताओं को एकत्र कर, उनकी उचित देखभाल करेंगे। उनके गोबर एवं गौमूत्र को एकत्र कर नोएडा में बने पार्को में उपयोग कर उन्हें हरा भरा बनाएंगे, जिससे पर्यावरण संरक्षण होगा तथा सडक दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

नागा साधु माधव गिरी गाय वाले बाबा ने कहा कि गौ पालन हमारा धर्म है, किंतु यह अत्यंत दुःखद है कि नोएडा प्राधिकरण के कुछ अधिकारी गौ माता की भूमि को बिल्डरों एवं भू-माफियाओं को बेच रहे हैं। हम समस्त नागा साधु समाज एक परिवार की तरह हैं और हमारे संसार में गौ पालन सर्वोपरि धर्म है। यदि प्राधिकरण द्वारा शीघ्र सुनवाई नहीं की गई, तो हम लाखों की संख्या में नागा साधुओं को एकत्र कर एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने को विवश होंगे। उन्होंने कहा, हमारा उ‌द्देश्य किसी को कष्ट पहुँचाना नहीं, बल्कि शांतिपूर्वक अपने गौ पालन के अधिकार को प्राप्त करना है।

 माधव गिरी गाय वाले बाबा ने कहा की पहले ही नोएडा प्राधिकरण एवं  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख चुके हैं, परंतु अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। हम भीषण ठंड में खुले आसमान के नीचे नागा साधु दिन रात शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं, परंतु हमें किसी प्रकार की कोई व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं कराई गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post