नोएडा। विश्व हिंदी परिषद एवं विदेश मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित 84वाँ भारत को जानो कार्यक्रम श्री कृष्णा माँ जलपा भवानी गौशाला समिति के प्रांगण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस कार्यकम में 18 देशों के 70 डेलीगेट ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुकुल कानिटकर रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव विश्व हिंदी परिषद डॉ विपिन कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व हिंदी परिषद देवी प्रसाद मिश्र एवं प्रभारी राजस्थान एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य, विश्व हिंदी परिषद कुमार लखोटिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर राजीव लोचन, अजय कुमार गुप्ता, नरेन्द्र जिंदल एवं गौशाला संचालन समिति के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। देश-विदेश से आए लगभग 80 प्रवासी भारतीय प्रतिनिधिओ द्वारा गौमाता का विधिवत पूजन किया गया तथा भारतीय सनातन संस्कृति के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त की गई। गौशाला समिति ने सभी अतिथियों का विधिवत स्वागत व सम्मान किया। सभी अतिथियों के लिए जलपान एवं प्रसाद की उत्तम व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का समापन सौहार्द, संस्कृति संरक्षण एवं गौसेवा के संदेश के साथ हुआ।
