दिग्विजय सिंह चौटाला ने रामपुरा बिश्नोईयां पहुँच पीड़ित परिवार से की मुलाकात, दोषियों को सख़्त सजा की मांग
कालांवाली (सुरेश जोरासिया) जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला आज रामपुरा बिश्नोईयां पहुँचे। उन्होंने होनहार बच्ची नूर की दर्दनाक हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और उनके दुख में सहभागी बने। इस दौरान दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि यह घटना बेहद हृदयविदारक है और इस अमानवीय कृत्य ने पूरे समाज की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घृणित और असंवेदनशील मानसिकता का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं हो सकता। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस जघन्य अपराध में शामिल दोषियों के खिलाफ कानून के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें सख़्त से सख़्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी घटनाओं को अंजाम देने का दुस्साहस न कर सके।दिग्विजय सिंह चौटाला ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया और कहा कि जननायक जनता पार्टी इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज को एकजुट होकर ऐसे अपराधों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करनी होगी, ताकि बेटियाँ सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण में जीवन जी सकें।
Tags
Local news
