बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में विश्व हिंदू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

 नोएडा। विश्व हिंदू महासंघ जिला गौतमबुद्धनगर की टीम ने बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू दास की बेरहमी से हत्या और वहां रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ गहरा आक्रोश व्यक्त किया। 

जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ विपिन चौधरी ने जिहादियों के द्वारा निर्मम हत्या व हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर रोष व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी व रोहिंग्या मुस्लिम को कानूनी कार्यवाही करते हुये भगाए जाने और बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की मदद करने की मांग की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी, महामंत्री सरजीत खारी, महानगर अध्यक्ष रवि भाटी, जिला अध्यक्ष मातृशक्ति प्रकोष्ठ नीलम राणा, प्रवक्ता राम प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष नंदकिशोर सोलंकी, आनंद सिंह रावत, केसुराम चौहान, संजय शुक्ला, संगठन मंत्री अनिल तिवारी, कोषाध्यक्ष कल्याण सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष धनंजय, सोनू, एडवोकेट शैलेश द्विवेदी, दीपांशु भारद्वाज, पुष्पेंद्र, उमाशंकर, देवेंद्र सक्सेना, अंजनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष साधना शर्मा, महामंत्री निहारका बंसल, महानगर उपाध्यक्ष नीतू गुप्ता, मीडिया प्रभारी पिंकी चौधरी, मंत्री पूजापांडेय, सचिव सुषमा, प्रदेश मंत्री गौ रक्षा  प्रकोष्ठ शैलेंद्र राघव, संस्थापक जीवन अर्पण संस्था दीपांशु शर्मा एवं जिले के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post