नाला ओवरफ्लो होने से फैला दूषित पानी,डेंगू जैसी भयानक बीमारी फैलने का ख़तरा

कालांवाली( सुरेश जोरासिया)। ओढ़ा रोड़ से कालांवाली गांव का मुख्य रास्ता हैl ग्राम पंचायत कालांवाली के द्वारा गंदे पानी की निकासी के लिए गंदे नाले का निर्माण करवाया गया। जिसमे प्रशासन की ओर से गंदे पानी की निकासी के लिए लाखो रूपये की राशी से विकास कार्य करवाया गया। सफाई व्यवस्था के अभाव के कारण गंदे पानी का जलस्तर बढ़ने से गंदे नाले का दूषित पानी मुख्य रास्ते पर फैल रहा हैं। 

गांव कालांवाली का मुख्य रास्ता होने के कारण राहगीरों को आने जाने वालों को यह रास्ता सुगम व आसान लगता है परंतु जब इस रास्ते  से राहगीर गुजरते हैं तो उनके लिए कोई पहाड़ी यात्रा करने जैसा आभास होने लगता हैl क्योंकि इस रास्ते पर जगह-जगह गड्ढे  बने हुए हैं और गंदे नाले का पानी ओवरफ्लो होने से रास्ते पर हर समय फैलता रहता है। रात्रि के समय दूषित पानी की बंदबू के कारण रसोई में खाना बनाना बहुत परेशानी होती हैl दूषित पानी के मक्खी मच्छर खाने मे गिरते ओर खाना नही खाया जाता। दिन प्रतिदिन मक्खी मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है एवं डेंगू जैसी भयानक बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है ग्राम वासियों ने बताया कि इस बारे में प्रशासन, ग्राम पंचायत एवं वार्ड के पंच को भी इस बारे में जानकारी दी गई है। लेकिन जनप्रतिनिधि केवल नाम के हि हैl यह केवल पंच कहलवाते वार्ड वासियों की कोई सूंध नही लेता है ऐसा ग्रामीणों का कहना है। उन्होंने कहा कि इस रास्ते से छोटे बच्चे स्कूल जाते वह भी इस बंदबूदार पानी में से गुजरना पड़ता हैl कई बार छोटे बच्चे दूषित पानी में गिर जाते है स्कूल की वर्दी खराब हो जाती हैl इसी करण बच्चों की शिक्षा बांधित होती है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत से मांग की है कि इसका समाधान करें अन्यथा उपायुक्त महोदय सिरसा से मिलकर समस्या से निजायत दिलवाने का आग्रह करें। उन्होंने बताया कि इस दूषित पानी से हमारे छोटे बच्चे बीमार हो रहे हैं हम मजदूरी करके अपना  गुजारा कर रहे हैं परंतु बच्चे बीमार होने के कारण उन्हें दवाई डलवानी पड़ती है।  जिससे हम मजदूरी नही कर पा रहे है हम मजदूरी करें या बच्चों का ईलाज करवाऐ।

*वर्जन अजय सिंह सरपंच कालांवाली*

इस बारे में सरपंच अजय सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया की यह समस्या मेरी जानकारी में है जल्द ही इसका  समाधान कर किया जाऐगा। इस मौके पर बाबू सिंह, प्रेम सिंह विजय कुमार कुलदीप सिंह, गग्गी, तेजराम, रूपराम आदि ग्रामीण मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post