कालांवाली (सुरेश जोरासिया) । कालांवाली के नजदीक लगते गांव तख्तमल में ट्रक्टर ट्राली मे उस समय भीषण आग लग लगी। ट्रक्टर ट्राली में पाराली की गांठे से भरा हुआ था। जैसे ही यह ट्रक्टर ट्राला पास से गुर रहा था यह अचानक से चिंगारी ट्राली की गांठ मे गिर गई जिससे कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसकी जानकारी पुलिस व दमकम विभाग को दी सुचना मिलते ही प्रशासन की और से पुलिस के टीम व फायर विभाग कि गाड़ी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे ग्रामवासीयों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
आग इतनी भीषण थी कि ट्रक्टर के टायर व पराली की गांठे पूरी तरह से जलकर राख हो गई। ट्रक्टर चालक राजवीर ने बताया कि किसान के खेत से ही पराली की गांठे भर कर ले जा रहे थे। एक ट्रक्टर ट्राली गुजर गई जब मैं पराली से भारा ट्रक्टर ट्राली लेकर गुजर रहा था तो किसान ने अपन स्कूटरी रोक कर आग लेगा दी। मैंने आवाज भी दी लेकिन आग लग चुकि थी। एक तरफ गांठे थी दुसरी और गहरी थी। कुछ ही समय में आग ने ट्रक्टर ट्राली को घेर लिया और आग लग गई। ट्रक्टर ट्राली में लगभग 20 हजार से अधिक का सामान था और ट्रक्टर के टायर जल गऐ लगभग 2लाख 50 हजार से अधिक का नुकसान हो चुका है बाकि अभी कुछ नही कहा जा सकता कि कितना नुकसान हुआ है।
