आगामी 30 नवम्बर को संत बाबा किशन दासजी की 50वीं बरसी

 कालांवाली  (सुरेश जोरासिया) । श्री श्री 108 संत बाबा किशन दास महाराज जी की 50वीं बरसी, श्री श्री 108 संत बाबा रूखड़ दास महराज जी की तीसरी बरसी, ब्रहालीन श्री श्री 108 संत बाबा प्रीतम दास जी की चौथी बरसी प्रमुख संत जमना दास जी की अगुवाई में 30 नवम्बर को बाबा किशन दास जी के आश्राम मे गांव दुनेवाला बठिंड़ा पंजाब में श्रद्धा भावना एवं ईलाके के सहयोग साथ बरसी मनाई जा रही है। 

इस सम्मेलन में 161 श्री अखंड़ पाठ अगस्त 2025 को प्रकाश किया गया एवं 161 श्री अखंड़ पाठों की लड़ी का भोग डाला जाऐगा। इस महान इस संत सम्मेलन में 29 नवम्बर को रात्रि प्रमुख कथा वाचक संदीप उदनवाल 30 नवम्बर दिन रविवार को महान कथा वाचक बाबा चमकोर सिंह कीर्तन के द्वारा संगतों का निहाल करेंगे एवं गुरू जी का लंगर अटूट बरताया जाऐगा। इस मौके पर संत भीमदास,संत ज्ञानदास, संत गोपी दास, संत रेशम मुनी, संत तारा दासजी, संत बुधमनी, संत दर्शन दासजी आदि संत मौजुद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post