पटना गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री रहे उपस्थित, सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा बने डिप्टी सीएम

पटना। बिहार में नई सरकार का गठन हो गया है। एनडीए की प्रचंड जीत के बाद जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने शुक्रवार को ऐतिहासिक गांधी मैदान में दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्री और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित रहे।

इस दौरान बीजेपी विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी और वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ग्रहण की। इससे पहले नीतीश कुमार ने बुधवार को राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंपकर नई सरकार बनाने का रास्ता साफ किया था।

नीतीश मंत्रिमंडल में 26 मंत्रियों ने ली शपथ

शपथ ग्रहण के साथ ही नई सरकार में शामिल 26 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
मंत्रिमंडल में दलवार बंटवारा इस प्रकार रहा—

  • बीजेपी : 14 मंत्री
  • जदयू : 8 मंत्री
  • एलजेपी (रामविलास) : 2 मंत्री
  • हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा : 1 मंत्री
  • राष्ट्रीय लोक मोर्चा : 1 मंत्री

शपथ लेने वालों में प्रमुख नाम—
मंगल पाण्डेय, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, श्रेयसी सिंह, रमा निषाद, मदन सहनी, नितिन नवीन, रामकृपाल यादव, सुनील कुमार, विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, डॉ. दिलीप जायसवाल शामिल हैं।

इसके अलावा जीतनराम मांझी की पार्टी से संतोष कुमार सुमन और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से दीपक प्रकाश को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

पीएम मोदी का ‘गमछा मोमेंट’

शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष अंदाज़ भी देखने को मिला। वे मंच से झुककर और गमछा हिलाकर बिहार की जनता का अभिवादन करते नजर आए। उपस्थित भीड़ ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया।

मंत्री पद की शपथ लेने वाले अन्य नेता

जदयू के जमा खान, और बीजेपी कोटे से संजय सिंह टाइगर, रमा निषाद, अरुण शंकर प्रसाद, मदन सहनी ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

नई सरकार से बड़ी अपेक्षाएँ

नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी यह नई सरकार अगले पांच वर्षों के लिए बिहार के विकास और सुशासन को लेकर जनता में नई उम्मीदें जगाती है। एनडीए के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी ने इस शपथ ग्रहण समारोह को और भी विशेष बना दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post