कालांवाली (सुरेश जोरासिया) । क्षेत्र के गांव बड़ागुढ़ा के अंतर्गत अलींका गांव की हौनहार खिलाड़ी प्रतिज्ञा वर्मा ने देहरादून में बीते 14 नंवबर को आयोजित 18 वीं जुनियर नेशनल ग्रेपलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया चैंपियनशिप 2025 में कड़े मुकाबले के दौरान अच्छा प्रदर्शन कर एल्टस अकादमी सिसाय हांसी में कोचिंग प्राप्त सिरसा जिले के गांव अलीकां से महेंद्र वर्मा की पुत्री, प्रतिज्ञा वर्मा ने विजय प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया, जो उनकी असाधारण प्रतिभा और समर्पण का प्रमाण है। उनकी इस उपलब्धि पर बुधवार 19 नवंबर को नहर पुल कैंचियों पर समूह नगर निवासियों द्वारा यहाँ पहुंचने पर नोटों की माला एवं फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान खुली गाड़ी में सवार प्रतिज्ञा वर्मा के साथ इसी अकेडमी से गोल्डमैडलिस ममता लॉयल रोड़ी , गोल्डमैडलिस जशिका श्योराण बुढाभाना भी मौजूद रही। गांव में बस स्टैंड, डाक्टर बीआर अंबेडकर चौंक आदि सहित जगह जगह ग्रामिणों ने होनहार बेटी प्रतिज्ञा वर्मा को मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत करते हुए घर तक लेकर आज और आशिर्वाद दिया। वहीं उनके साथ जशिका श्योराण व ममता लॉयल रोड़ी का भी पूरा मानसम्मान किया गया। प्रतिज्ञा वर्मा ने स्वर्ण पदक प्राप्ति पर अपने पिता डॉ. महेंद्र वर्मा व माता वीरपाल कौर सहित अपने कोच संजय सिहाग, एल्टस अकादमी सिसाय हांसी का भी पूरा श्रेय बता, आभार व्यक्त किया। दसवीं कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा प्रतिज्ञा वर्मा ने बताया कि उनका आठवीं कक्षा से ही कुश्ती के प्रति मन बन गया था जिसके बाद अपने माता पिता और कोच के सहयोग से आज ये सपना पूरा हो गया है। और भविष्य में भी मेरी तमन्ना है कि राष्ट्रीय के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी यदि अवसर मिला तो खेलों में अच्छा प्रर्दशन कर स्वर्ण पदक प्राप्ति की पूरी कोशिश रहेगी। प्रतिज्ञा वर्मा व ममता लॉयल रोड़ी व जशिका बुढाभाना ने बेटियों के प्रति अपने संदेश में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और खेलों के प्रति भी उन्हें अवसर प्रदान कर माता पिता अपनी बेटियों को खेलों के प्रति भी उन्हें पूर्ण अवसर प्रदान करने के लिए आगे आएं। आज के आधुनिक युग में शिक्षा के साथ साथ बेटियां खेलों में या अन्य नेक कार्य में बेटों से कहीं कम नहीं,, बेटियों ने अक्सर अपनी प्रतिभा के बल पर हमेशा अपने माता पिता और प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। वहीं समाज के अपने संदेश में युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों में बढ़चढ़ हिस्सा लेने की प्रेरणा दी। स्वागत समारोह दौरान गांव अलीकां सहित आसपास गांवों में से भारी संख्या में लोग उन्हें आर्शीवाद देने पहुंचे। स्वागत समारोह दौरान पूर्व सरपंच त्रिलोचन संधू ने प्रतिज्ञा वर्मा को इस स्वर्ण पदक प्राप्ति पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित सभी को पूर्ण परिचय देते हुए लोगों को अवगत कराया और अपनी बेटियों को प्रतिज्ञा वर्मा की तरह खेलों के प्रति रुझान बढ़ा कर उन्हें खेलों में हिस्सा लेने की प्रेरणा दी।
रोड़ी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने स्वर्ण पदक विजेता प्रतिज्ञा वर्मा अलीकां को बधाई दी। इस मौके पर
पूर्व सरपंच त्रिलोचन संधू, माता करतार कौर अनाथ आश्रम अलीकां टीम सहित कुलदीप सिंह, अलीकां गौशाला प्रधान ज्ञान चंद , मा. इकबाल सिंह, जरनैल सिंह मैंबर, विजय दहिया, गुरनैब दंदीवाल, रोहतास अलीकां, दीपक वर्मा, संदीप बुढाभाना, देवेंद्र कुमार, महेश कुमार, डॉ. गुरप्रीत सिंह, सुभाषचंद्र, औम प्रकाश, बीरू, सुमित मैंबर, भीमसैन मैंबर, डॉ. भोला सिंह, केवल कृष्ण कंबोज, अशोक मेडिकल वाले, मनदीप कंबोज, शंटी तनेजा, बलकार सिंह , नारायण ग्रोवर, प्रमोद ग्रोवर, बंसी लाल, रमेश जाखड़ आदि सहित अनेक गणमान्य लोगों ने होनहार प्रतिज्ञा वर्मा को आर्शीवाद देते हुए भविष्य में भी इसी तरह खेलों में अच्छा प्रर्दशन कर नाम रौशन किया।
