पुलिस कर्मियों ने एक स्वर में “वन्दे मातरम्” गाकर दिया राष्ट्रप्रेम, एकता और गौरव का संदेश
कालांवाली, (सुरेश जोरासिया)। राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज दिनांक 15 नवम्बर 2025 को पुलिस जिला डबवाली के सभी थानों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान थानों में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” का सामूहिक गायन कर देशभक्ति एवं मातृभूमि के प्रति सम्मान का संदेश दिया गया ।
इसी क्रम में पुलिस जिला डबवाली के समस्त थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस बल के साथ सामूहिक राष्ट्रगीत गायन किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान गांव अहमदपुर दारेवाला में अकाल अकैडमी द्वारा आयोजित नशा विरूद्ध रैली को थाना सदर प्रबंधक उप नि. शैलैन्दर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । जिसमें काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और नशे नशा छोड़ो जीवन अपनाओ का संदेश दिया ।
“वन्दे मातरम्”, जिसे महान उपन्यासकार, कवि एवं देशभक्त बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय ने रचा था, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान प्रेरणास्रोत रहा है। यह गीत आज भी हमें राष्ट्रभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा, त्याग और समर्पण की भावना से ओत-प्रोत करता है। इस गीत ने आजादी की लड़ाई के दौरान देशवासियों में मातृभूमि के प्रति समर्पण व एकता की भावना को प्रबल किया. आज 150 वर्ष बाद भी यह गीत उसी जोश व सम्मान के साथ देश की आत्मा को प्रकट करता है. इन आयोजनों के माध्यम से डबवाली पुलिस ने न सिर्फ राष्ट्रीय गीत की विरासत को सम्मान दिया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि देश भक्ति व कर्तव्यनिष्ठा उसके कार्य संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं ।
