दिल्ली में लाल किला के पास एक कार में भीषण धमाका, 09 व्यक्ति की मौत

 दिल्ली में लाल किला के पास एक कार में भीषण धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि आस-पास की कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। शाम का समय यहां काफी भीड़ होती है। इस धमाके की जद में आकर कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए। धमाके के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में लाया गया। अभी तक इस धमाके में 09 व्यक्ति की मौत हो गई है।

दिल्ली लालकिले धमाके में घायल हुए लोगों का इलाज 3 अलग-अलग हॉस्पिटलों में चल रहा है। सबसे ज्यादा घायल लोगों को LNJP हॉस्पिटल लाया गया। दिल्ली कार धमाके में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह LNJP हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं। अमित शाह के साथ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह भी हैं। साथ ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद है।

अमित शाह बोले- I-20 कार में हुआ ब्लास्ट : दिल्ली धमाके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि आज शाम 7 बजे लालकिले के पास सुभाष मार्ग I-20 कार में ब्लास्ट हुआ। अमित शाह ने कहा हर एंगल से मामले की जांच चल रही है. अमित शाह थोड़ी देर में घटनास्थल और LNJP हॉस्पिटल भी जाएंगे।

एनएसजी टीम एक खोजी कुत्ते के साथ दिल्ली में उस जगह पर पहुंची, जहां आज शाम लगभग 7 बजे हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ था। विस्फोट के कारण अब तक 09, लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली धमाके में यूज हुई गुरुग्राम की गाड़ी HR26 नंबर की I-20 कार मोहम्मद सलमान के नाम पर थी। गुरुग्राम पुलिस को दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर मोहम्मद सलमान को डिटेन कर पूछताछ की गई। पूछताछ में मोहम्मद सलमान ने बताया की उसने अपनी कार डेढ़ साल पहले दिल्ली के पहले दिल्ली के ओखला निवासी देवेंद्र को बेची थी।

सलमान ने कार बेचने के सभी डॉक्यूमेंट्स गुरुग्राम पुलिस को सौप दिए है। अब ओखला में जिसने ख़रीदी थी वहाँ आगे जाँच जाएगी। जांच में सामने आया है की देवेंद्र ने कार हरियाणा के अंबाला में किसी को बेची थी।अंबाला पुलिस मामले में जांच कर रही है। गुरुग्राम पुलिस सभी जानकारी जाच एजेंसी से साझा कर रही है। कार ओखला में बेची जा चुकी थी। पुलिस कार के पुराने मालिक तक पहुंच चुकी है। अब ओखला में जिसने ख़रीदी थी वहाँ आगे जाँच जाएगी, गुरुग्राम पुलिस ने मोहमद सलमान को हिरासत में लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post