कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। कालांवाली क्षेत्र के समीपवर्ती गांव हस्सू के सरपंच जसकर्ण सिंह व गांव वासियों के सहयोग से बाढ़ पीड़ितों के लिए गांव से 1एक लाख 90000 रुपऐ इकट्ठे किए गए जोकि कल 10/11/25को गांव के सरपंच जसकर्ण सिंह,मलकीत सिंह,इकबाल सिंह, जश्नप्रीत सिंह ने अपना फर्ज सेवा समिति गांव लचकाणी जिला पटियाला को सौंप दिए हैं।
ताकि वह राशि बाढ़ पीड़ितों के लिए चल रहे विकास कार्यों में प्रयोग किया जा सके।अपना फर्ज सेवा समिति पटियाला के संचालक पाल सिंह ने गांव हस्सू की पंचायत व गांव वासियों का सहयोग राशि देने पर तहदिल से धन्यवाद किया।
Tags
Local news
