आबिद हुसैन ,हापुड़। कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में एमएलसी स्नातक और शिक्षक चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जहां सभी राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि भी इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। समाजवादी और कांग्रेस पार्टी ने बैठक में एमएलसी के स्नातक और शिक्षक चुनाव की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है। दोनों ही पार्टी के पदाधिकारियो और प्रतिनिधियों ने कहा है कि प्रशासन की ओर से एमएलसी स्नातक और शिक्षक चुनाव के फॉर्म को सबमिट करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर निर्धारित की गई है जो कि बहुत ही कम है।
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए एमएलसी चुनाव की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है उन्होंने कहा है कि अक्टूबर के महीने में दिवाली और कार्तिक स्नान की वजह से सब लोग त्यौहार में व्यस्त रहे, जिस कारण वोट बनाने का समय पार्टी के पदाधिकारियो को नहीं मिल सका। उन्होंने कहा है कि प्रशासन की ओर से जनपद हापुड़ में एमएलसी चुनाव का प्रचार जोर-शोर से किया जाए। ताकि मतदाता अपनी वोट बनवाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में फॉर्म भरकर सबमिट कर सके। साथ ही मतदाताओं को एमएलसी चुनाव के महत्व के बारे में भी लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रचार किया जाए। समय-समय पर स्कूल के बच्चों के माध्यम से शहर में जागरूकता अभियान चलाया जाए। इससे MLC के चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ा जा सकेगा। इस दौरान सपा नेता अधिवक्ता पुरुषोत्तम वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव कपिल शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष भरतलाल शर्मा और जिला महासचिव व गढ़ ब्लॉक प्रभारी गौरव गर्ग भी मौजूद रहे।
