गढ़मुक्तेश्वर गंगा मेले की तैयारी शुरू, भूमि पूजन व गंगा आरती संपन्न

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश , मेले की स्वच्छता, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर रहे विशेष ध्यान

हापुड़। माननीय विधायक गढ़मुक्तेश्वर श्री हरेंद्र तेवतिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा नागर, भाजपा अध्यक्ष श्री नरेश तोमर , जिलाधिकारी श्री अभिषेक पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत श्री शिशुपाल सिंह के द्वारा गढ़मुक्तेश्वर गंगा घाट पर आयोजित होने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल पर पहुंच कर गंगा मेले के सफल आयोजन हेतु भूमि पूजन व गंगा आरती की गई। इसके उपरांत गढ़ गंगा घाट पर उपस्थित सभी अधिकारियों के साथ कार्तिक पूर्णिमा मेले 2025 को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण के साथ संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा विचार विमर्श किया गया।

 जिलाधिकारी ने मेले से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि गढ़ मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को मेले के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए इसके लिए समय से ही सभी व्यवस्था पूर्ण कर ली जाए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से उनकी कार्य प्रणाली को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। 

जिला अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं ठेकेदारों को विशेष निर्देश दिए कि इस बार मेले में स्वच्छता को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यातायात निरीक्षक को निर्देश दिए कि मेले के सभी रूटों का समय से ही भ्रमण कर लिया जाए जिससे आपात स्थिति होने पर समय से ही उस पर नियंत्रण कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट को आपस में समन्वय बनाकर इस बार भैंसा दौड़ करने वालों पर विशेष नजर रखते हुए उसे प्रतिबंध कराना सुनिश्चित करे ।

इसके उपरांत अपर पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए की कार्तिक पूर्णिमा मेले के आगमन से पूर्व सभी अधिकारी मेले का भ्रमण कर मेले की जानकारी प्राप्त कर ले, जहां पर भी किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो उसको समय रहते ही पूर्ण कर लिया जाए जिससे मेले के दौरान अव्यवस्था ना होने पाए। उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान के दौरान किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए घाटों के किनारे समय से ही बैरिकेडिंग करना सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मेले में इस बार वॉच टावर की ऊंचाई अधिक रखने तथा प्रकाश व्यवस्था बेहतर करने के भी निर्देश दिए। 

बैठक के अंत में जिला अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह मेला पौराणिक तथा धार्मिक है। इसे धैर्य पूर्ण एवं श्रद्धा भावनाओं के साथ सकुशल संपन्न करने में सहयोग करें l मेले में किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर समय से ही अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाए।

 भूमि पूजन के दौरान उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील त्यागी, पुलिस क्षेत्र अधिकारी गढ़मुक्तेश्वर, जिला सूचना अधिकारी श्री वाई.पी. सिंह तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत शिशुपाल सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कार्य करता सहित मेले से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post