विश्व हिंदू महासंघ की बैठक संपन्न, संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा! विश्व हिंदू महासंघ की जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर के नेतृत्व मे यामाहा विहार सेक्टर 49 स्थित मंदिर के प्रांगण में जिला संरक्षक जयप्रकाश शर्मा एवं प्रभारी चौधरी तेजसिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में मुख्यतः आगामी कार्यक्रमों से संबंधित मुख्य बिंदुओं पर बात की गई। जिसमें गोरखपुर में 14 अक्टूबर से होने वाले तीन दिवसीय विश्व हिंदू महासंघ के अधिवेशन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा हिंदुओं को जाति बिरादरी से ऊपर उठकर एकत्र करने पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया। 

टीम के द्वारा प्रत्येक शनिवार को मंदिरों में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने की शपथ ली गयी और संगठन का विस्तार करने पर भी विचार किया गया। इस अवसर पर मौजूद जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी जिला, महामंत्री सरजीत खारी, महानगर अध्यक्ष रवि भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र नंदा, जिला प्रवक्ता राम प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष संजय शुक्ला, नंदकिशोर सोलंकी, आनंद सिंह रावत, संगठन मंत्री अनिल तिवारी, प्रमोद गुर्जर, प्रमोद शर्मा, जिला मंत्री सुधांशु तिवारी, बलवंत सिंह, कोषाध्यक्ष कल्याण सिंह, मेहनगर ब्लॉक अध्यक्ष धनंजय सिंह, देवेंद्र सचान मंदिर के पुजारी ताराचंद, अमन यादव, मनोज कुमार एवं सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post