हापुड़।वायु सेना दिवस के अवसर पर जिला सैनिक बंधु की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अभिषेक पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सभा का संचालन लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक सिंह, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा किया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय ने वायु सेना दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और पूर्व वयोवृद्ध वायु सैनिकों को शॉल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने देश की सेवा में योगदान देने वाले सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
बैठक में पूर्व में 13 अगस्त 2025 को आयोजित जिला सैनिक बंधु की बैठक में भूतपूर्व सैनिकों द्वारा उठाई गई समस्याओं पर चर्चा की गई। संबंधित विभागों से प्राप्त आख्या के आधार पर उनका निराकरण किया गया।
सभा के समापन पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक सिंह ने जिलाधिकारी महोदय और सभी उपस्थित पूर्व सैनिकों का आभार व्यक्त किया।
बैठक में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, डिप्टी कलेक्टर रेनू सिंह, वारंट ऑफिसर मनबीर सिंह, कैप्टन राजेश, कैप्टन महीपाल सिंह, वेटरन इरकान अली, हवलदार शाहिद, हवलदार वेटरन के.पी. सिंह, सूबेदार रतनपाल, सूबेदार चन्द्रवीर, सूबेदार जगदीश चौहान, कैप्टन महेश तथा सूबेदार मेजर महेन्द्र सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।