कालांवाली (सुरेश जोरासिया) । समाज सेवा के प्रति समर्पण और मानवता की भावना को आगे बढ़ाते हुए अखिल भारतीय सेवा संघ, शाखा कालांवाली द्वारा कल रविवार 05 अक्टूबर को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर श्रावक रत्न समाज भूषण गरीबों के मसीहा, संथारा साधक रूलदु राम जैन रब्ब जी की भोग रस्म के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। यह रक्तदान शिविर कालांवाली के ओढ़ां रोड स्थित सीजन रिजॉर्ट में आयोजित होगा। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में समस्त बावेल परिवार उपस्थित रहेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. इन्द्र गोयल राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय सेवा संघ करेंगे जबकि विशिष्ठ अतिथि के तोर पर श्री राजेन्द्र गर्ग राष्ट्रीय सचिव, अखिल भारतीय सेवा संघ शिरकत करेंगें। यह जानकारी देते हुए इस रक्तदान शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक मकानी ने बताया कि इस शिविर के आयोजन में शिव शक्ति ब्लड बैंक, सिरसा की टीम सहयोग करेगी, ताकि एकत्रित रक्त ज़रूरतमंद मरीजों तक सुचारू रूप से पहुँच सके। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में रक्तदान जैसे महान कार्य को प्रोत्साहित करना है।
संरक्षक नरेश गर्ग, प्रधान डॉ. राजेशदीप गोयल व सलाहाकार श्रवण प्रजापति के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न होने जा रहा हैl इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजसेवी, गणमान्य व्यक्ति तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति ने सभी को इस पुनीत कार्य में शामिल होने और अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की है।